CG :- सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य रोके जाने से आवागमन बाधित :- ठाकुर परमानंद सेन!!

CG :- सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य रोके जाने से आवागमन बाधित :- ठाकुर परमानंद सेन!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजनांदगांव
भाजपा युवा मोर्चा के जिला विशेष आमंत्रित सदस्य ठाकुर परमानंद सेन ने कहां वनांचल क्षेत्र ग्राम बागरेकसा से कोठीटोला तक विगत 2 वर्षों से सड़क एवं पुलिया निर्माण का राशि स्वीकृति हुआ था पर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को धीमी गति से किया जा रहा है ग्राम बागरेकसा से कारूटोला के बीच में पुलिया निर्माण कार्य किया जाना था पर ग्राम कारूटोला के समीप नाला को खोदकर अधूरा छोड़ कर आवागमन को बाधित कर दिया गया है जिसमें ग्राम कार टोला के ग्रामीणों को आने जाने मैं बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ग्राम कारूटोला के ग्रामीण जनों को पंचायत व छोटे बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है और यह कारूटोला का मुख्य मार्ग है कारूटोला के अलावा 10 से 15 गांवो को आवागमन में प्रभावित होता है ग्रामीणों ने इस बात को लेकर ठेकेदार को अवगत कराना चाहा पर ठेकेदार के द्वारा लापरवाही को देखते हुए समस्त ग्रामवासी द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है समस्त ग्रामवासी द्वारा ठेकेदार को लापरवाही को देखते हुए, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने व जन आंदोलन करने कि तैयारी में है। श्री सेन ने मुख्य रूप से बताया कि अगर बरसात के पहले कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो क्षेत्रवासियों को बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
To Top