छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। हर दिन गांजा तस्करी के नए मामले सामने आते है। लेकिन गरियाबंद से तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगी। यहां एक एंबुलेंस में गांजे की तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है, इनके कब्जे से 30 किलो गांजा जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद पुलिस को एंबुलेंस में गांजा तस्करी करने की सूचना मिली जिसपर पुलिस तत्काल जांच के लिए निकल पड़ी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया की बालाजी रायपुर के एम्बुलेंस में गांजा की तस्करी की जा रही थी, जिसमें 30 किलो गांजा पुलिस के हाथ लगी है। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।