जिले की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करनें की मांग को लेकर आज़ाद सेवा संघ ने सौंपा SP को ज्ञापन...

जिले की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करनें की मांग को लेकर आज़ाद सेवा संघ ने सौंपा SP को ज्ञापन...

@सरगुजा//अविनाश यादव।।
आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला एसपी को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है,साथ ही सड़क मे भीड़ होने से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिसका मुख्य कारण है कि शहर में कुछ स्थानों पर कभी-कभी भीड़ अधिक हो जाती है जैसे NH43 रेलवे स्टेशन के पास स्थित ( बुधवारी बाजार) हर रविवार शाम भारी संख्या में भीड़ का जमावड़ा,एम.जी.रोड मे हॉली क्रॉस स्कूल के छुट्टी के समय भीड़, स्कूल रोड मे स्कूल की छुट्टी के समय भीड़, तथा देवीगंज रोड मे सिनेमा हॉल से छुट्टी होने से सड़क मे जाम जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है l

आजाद सेवा संघ माँग करता है, कि ऐसे जगहो पर बैरिकेट लगाया जाए, तथा उन जगहों पर यातायात पुलिस की सहायता से इन समस्याओं से लोगों को मुक्ति दिलाई जाए जिस पर एसपी महोदय के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इन जगहों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।
 कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे संभागीय प्रवक्ता जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह अनुराग तिवारी अमन सिंह गुरप्रीत सिंह गर्ल्स विंग अध्यक्ष संगीता सैंडल सृष्टि ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान जिला उपाध्यक्ष आनंद पटेल नगर अध्यक्ष पवन मिश्रा पवन मिश्रा रवि गुप्ता आशुतोष तिवारी ओम यादव मोहित दुबे प्रियांशु गुप्ता विकाश आलेख ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
To Top