अंतर क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का जी.एम. ने किया सुभारंभI

अंतर क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का जी.एम. ने किया सुभारंभI

शशि रंजन सिंह
सूरजपुर/जरही:-सूरजपुर जिले के एस ई सी एल कोयलांचल क्षेत्र भटगांव में एसईसीएल द्वारा निर्मित लॉन टेनिस कोर्ट का उद्घाटन क्षेत्र के जेनरल मैनेजर अरविंद कुमार के द्वारा किया गया।भटगांव क्षेत्र में लॉन टेनिस खिलाड़ियों के लिए राहुल दहिया एवं सुभाष चंद्रबोस के प्रयास के फलस्वरूप एस ई सी एल मनोरंजन गृह परिसर  में लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कराया गया है । इस लॉन टेनिस कोर्ट में उद्घाटन के साथ ही अंतर क्षेत्रीय लॉन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ भी किया गया। भटगांव क्षेत्र में पहली बार लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा गया है जिससे कि खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल इस अंतर क्षेत्रीय टेनिस टूर्नामेंट में अलग-अलग क्षेत्र से 17 टीमों ने हिस्सा लिया है क्षेत्र के जीएम अरविंद कुमार  के द्वारा टूर्नामेंट का शुभारंभ ट्रॉफी से अनावरण हटा करके किया गया ।21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलने वाले टूर्नामेंट में अलग-अलग क्षेत्र से खिलाड़ी एस के सी एल भटगांव क्षेत्र के मनोरंजन गृह जरही में पहुंचे हुए हैं ,क्षेत्र के जीएम अरविंद कुमार ने कहा कि इस बार लॉन टेनिस टूर्नामेंट की जिम्मेदारी भटगांव क्षेत्र को मिली हुई है ,जिसका आयोजन बड़े हर्ष के साथ सभी के सहयोग से किया जा रहा हैऔर खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिंता से मुक्ति प्रदान करता है । इस दौरान एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के जनरल मैनेजर अरविंद कुमार ,बीसी शेट्टी ,अभिजीत तरफदार,राहुल दहिया ,ए एस रिज़वी ,दिलीप मंडल ,सुरजन प्रजापति,रविन्द्र सिंह, अजय विश्कर्मा, जगन्नाथ पाण्डेय,मनीष सिंह , शैलेश जैन,अखलाख खान,जेसीसी समिति के सदस्य व समस्त कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
To Top