CG :- धनेंद्र साहू के प्रयास से होंगे अरबों रुपए के विकास कार्य...अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट 2021-22 में 10268.49 लाख रुपए का प्रावधान...-

CG :- धनेंद्र साहू के प्रयास से होंगे अरबों रुपए के विकास कार्य...अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट 2021-22 में 10268.49 लाख रुपए का प्रावधान...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर
अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले लाडले विधायक धनेंद्र साहू विधानसभा के पटल पर प्रश्नों के साथ-साथ क्षेत्र के आवश्यकताओं का भी निरंतर मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्रियों का ध्यान आकृष्ट कराते रहे है। इसी के परिणामस्वरूप अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट सत्र 2021-22 में विभिन्न विकास कार्य के लिए एक अरब दो करोड़ अड़सठ लाख रूपय का भारी भरकम राशि बजट में शामिल किए गए है।
जिसमें लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत निमोरा-धुसेरा -देवारभाठा मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित लंबाई 3 किलो मीटर लागत 250.00 लाख, उमरपोटी से खल्लारी माता मंदिर नवीन मार्ग का निर्माण लंबाई 2 किलो मीटर लागत - 200.00 लाख रुपए, मंडेली-राखी से उल्बा नवीन मार्ग का निर्माण लंबाई 3 किलो मीटर लागत 250.00 लाख रुपए, सातपारा से मोहंदी नवीन मार्ग का निर्माण लंबाई 2 किलो मीटर लागत 200.00 लाख रुपए , खिलोरा से छछानपैरी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण कार्य लंबाई 1.50 किलोमीटर लागत 150.00 लाख रुपए, तोरला से पोंड़ नवीन मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 2 किमी लागत 150.00 लाख रुपए, कोलियारी से घोंट नवीन मार्ग का निर्माण लंबाई 1.50 किलोमीटर लागत 100.00 लाख रुपए,तोरला कठिया अभनपुर मार्ग लंबाई 14 किलोमीटर का मजबुती करण कार्य लागत राशि -700.00 लाख रुपए,अभनपुर-दुर्ग मुख्य मार्ग से भटगॉव पहूंच मार्ग लंबाई 2 किलो मीटर लागत राशि 200.00लाख रूपय,धमतरी मुख्य मार्ग से नहर पार होते हुए उप स्वास्थ्य केन्द्र तक नवीन पहुंच मार्ग लम्बाई 1.50 कि.मी. लागत 200 लाख रुपए, चेरिया से पोता नवीन मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 2.80 कि.मी. लागत 400.00 लाख ,12.बंजारी (आई.आई.एम.) से चेरिया खरखराडीह नवागांव मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 4.80 कि.मी. लागत 700 लाख रुपए, उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय गोबरा नवापारा में स्नातकोत्तर विषय के प्रध्यापक - 02 पद, सहायक प्रध्यापक-04 पद, प्रयोगशाला टेक्निशियन 01 पद, एवं प्रयोग शाला परिसहायक 01 पद, कुल 08 पद की स्वीकृति, 2. शासकीय काव्योपाध्याय महाविद्यालय अभनपुर में प्रध्यापक - 01 पद, सहायक प्रध्यापक-01,3.शासकीय कन्या महाविद्यालय गोबरा नवापारा में भवन निर्माण हेतु राशि-125.00 लाख रुपए, शासकीय हीरालाल काव्योपाध्याय महाविद्यालय अभनपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत- 26.00 लाख रुपए,जल संसाधन विभाग अंतर्गत महानदी जलाशय परियोजना हेतु मांढर शाखा नहर के वितरक शाखा 05 के स्ट्रेक्चर का मरम्मत एवं सी.सी लाईनिंग का सुधार कार्य लागत राशि-100.00 लाख रुपए,महानदी जलाशय परियोजना अंतर्गत महानदी मुख्य नहर के विरतक शाखा क्रमांक 15 के दुलना माईनर का विस्तार एवं सब माईनर का निर्माण कार्य लागत राशि-300.00 लाख रुपए, महानदी मुख्य नहर के आर.डी.49 से 99 किलोमीटर के मध्य 02 नग, स्कैप का निर्माण कार्य लागत राशि-200.00 लाख रुपए, महानदी जलाशय परियोजना अंतर्गत अभनपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना के 12 नग 200 एच.पी. पम्प सेट 03 शेड कंट्रोल पैनल बोर्ड, 12 सेट कैपिसिटर 12 सेट स्टाटर 12 सेट रिफ्लैक्स वाल 12 सेट स्लूस वाल्व ,12 सेट स्प्रींग लोडेड वाल्व, डिलीवरी पाईप 540 मीटर 03 कोर 400 स्व.एम.एम. केवल 450 मीटर आदि का लागत राशि-470.63 लाख रुपए, रायपुर जिले के महानदी परियोजना अंतर्गत टीला एनीकट के जल प्रदाय हेतु वितरक शाखा क्रमांक 146 के 5600 मीटर पर एवं परसदा माईनर आर.डी.200 मीटर पर हेड रेगुलेटर निर्माण कार्य एवं वितरक शाखा क्रमांक 16 के 12000 मीटर पर पुलिया निर्माण कार्य की अनुमानित लागत रू1000.00 लाख रुपए, रायपुर जिले के महानदी परियोजना अंतर्गत मांढर शाखा नहर के कि.मी. 0 से 22 तक टार रोड़ निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 1155.44 लाख रुपए, रायपुर जिले के महानदी मुख्य नहर के अंतर्गत थनौद माईनर, तर्रा माईनर, नवागॉव माईनर, उगेतरा माईनर, में रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य की अनुमानित लागत - 482.82 लाख रुपए, रायपुर जिले के टीला एनिकट के डाउन स्ट्रीम प्रोडक्शन के अंतर्गत लचिंग एप्रोन एवं स्टेलिंग बेंसिन का जीर्णोधार कार्य तथा बैंक प्रोडक्शन कार्य लागत राशि 500.00 लाख,समोदा निसदा बैराज डाउन स्ट्रीम में लाचिंग एप्रान आर.डी.115.50 मीटर से 289.50 मीटर तक बचाव हेतु निर्माण कार्य लागत राशि-100.00 लाख रुपए,पंधी कॉलोनी आरंग में स्थित सिंचाई कॉलोनी के 04 उपसंभागों का जीर्णोधार एवं मरम्मत कार्य आहता का सुढृड़ कार्य लागत - 300.00 लाख रुपए,ग्राम निसदा में राजीव समोदा निसदा ब्यपवर्तन योजना तक अप्रोच रोड़ का कांक्रिटीकरण एवं रपटा निर्माण 100.00 लाख रुपए,राजीव समोदा निसदा व्यपवर्तन योजना के डाउन स्ट्रीम में निर्मित फुड ब्रीज के नींव का सुरक्षा कार्य लागत- 300.00 लाख,राजीव समोदा निसदा व्यपवर्तन के कंट्रोल के पास गार्डन का सौंदर्यीकरण एवं फैसिंग कार्य लागत- 50.00 लाख रुपए,राजीव समोदा निसदा व्यपवर्तन योजना के लिंक कैनाल के अंतिम छोर में शक्ति नाला का बैक सुरक्षा कार्य लागत 70.00 लाख,छटेरा तालाब में सिंचाई करने हेतु 800 मीटर लाईनिंग का निर्माण कार्य 100.00 लाखरुपए,ठेलकाबांधा का हैडवर्क एवं नहर लाईनिंग कार्य लागत राशि 300.00 लाख,पाहंदा डायर्वशन का हैडवर्क एवं नहर लाईनिंग का निर्माण कार्य 200.00 लाख,कोलर नाला में कोलर स्टाप डेम निर्माण लागत राशि - 178.00 लाख, खारून नदी में ढोंढरा एनिकट निर्माण लागत -69.77 लाख रुपए , गौरभाठ (भलेरा) स्टाप डेम का हैडवर्क बण्ड वेस्ट वियर एवं पीचिंग का जीर्णोधार कार्य लागत - 250.00 लाख रुपए, ग्राम राखी के कोकल नाले में स्टाप डेम निर्माण कार्य 100.00 लाख रुपए, सुन्दरकेरा में कोकल नाले में स्टापडेम निर्माण कार्य लागत -100.00 लाख रुपए, नवागॉव (कोलियारी) लोकल नाले मे स्टाप डेम का निर्माण कार्य लागत -100.00 लाख, एवं कोल्हान नाला पर तर्रा स्टापडेम निर्माण कार्य लागत- 284.15 लाख रुपए।
 उपरोक्त सभी निर्माण कार्यों को बजट सत्र 2021-22 में शामिल किया गया है। जिसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों ने विधायक श्री धनेंद्र साहू का आभार व्यक्त करते हुए, हर्ष व्यक्त किये है।
To Top