ब्रेकिंग - पुलिस द्वारा अवैध रूप से कोयला चोरी कर परिवहन कर ले जाते ट्रेक्टर को घेराबंदी कर पकड़ा गया..!!

ब्रेकिंग - पुलिस द्वारा अवैध रूप से कोयला चोरी कर परिवहन कर ले जाते ट्रेक्टर को घेराबंदी कर पकड़ा गया..!!



 चौकी - हरदीबाजार, जिला-कोरबा (छ.ग.)

◾️ हरदीबाजार पुलिस द्वारा अवैध रूप से कोयला चोरी कर परिवहन कर ले जाते ट्रेक्टर को घेराबंदी कर पकड़ा गया

◾️ट्रेक्टर चालक फरार ट्रेक्टर में लदे 30 क्विंटल कोयला कीमती 30,000 रू. को जप्त किया

दिनांक 25.04.2022 श्रीमान भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्रीमान अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा, श्रीमान सुश्री लितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, दरी के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से कोयला पत्थर उत्खनन कर चोरी करने वालो पर हरदीबाजार पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 25.04.2022 की रात्रि सूचना मिली कि दीपका खदान से कोयला चोरी कर ट्रेक्टर में परिवहन कर अमगांव हरदीबाजार की ओर ले जा रहे हैं कि सूचना पर हरदीबाजार पुलिस पार्टी सूचना स्थल की ओर रवाना हुए जैसे ही पुलिस पार्टी सूचना स्थल के पास पहुंचे तो पुलिस पार्टी को देखकर ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को ग्राम अमगांव जंगल किनारे छोड़कर भाग गये। ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 12 ए आर 8434 ट्राली नं. सीजी 12 एआर 9209 में लदे लगभग 30 क्विंटल कोयला कीमती करीबन 30,000/- रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त किया गया।

प्रकरण में आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया है।

To Top