बिग ब्रेकिंग -"राहुल गांधी ने देश के लिए कह दी बड़ी बात "बोले अभी मत मानो मेरी बात, 2-3 साल रुक जाओ, फिर देख लेना..!!

बिग ब्रेकिंग -"राहुल गांधी ने देश के लिए कह दी बड़ी बात "बोले अभी मत मानो मेरी बात, 2-3 साल रुक जाओ, फिर देख लेना..!!

 


कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरजेडी नेता शरद यादव के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की।बता दें कि हाल ही में शरद यादव लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए हैं, मुलाकात के बाद शरद यादव ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बन जाने की भी बात कही। शरद यादव ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को देश की चिंता है। तो इसी दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर करारा हमला बोला।

शरद यादव कहा, "मुझे खुशी हो रही है कि उन्‍होंने देश के मामले में चिंता की। हमने बताया कि कमजोर वर्ग को पकड़ना जरूरी है। जो कांग्रेस के पास थे वो लाए जा सकते हैं। मैं चाहता हूं कि राहुल जी कांग्रेस के अध्यक्ष बनें और नेतृत्व प्रदान करें।"

तो वहीं, राहुल गांधी ने शरद यादव से मुलाकात के बाद कहा, "शरद यादव जी मेरे गुरु हैं, इसलिए गुरु से मिलने आया था। बहुत कुछ सीखा है हमने शरद जी से। देश की हालत खराब है. नफरत फैलाई जा रही है। लोगों को बांटा जा रहा है। देश को एक साथ लाना है।"

राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "भारत को बांटा गया है। भारत पहले एक देश हुआ करता था। अब इसमें अलग-अलग देश बना दिए गए हैं और सबको एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है। जब यह दर्द आएगा तो हिंसा आएगी। अभी मत मानो मेरी बात। 2-3 साल रुक जाओ, फिर देख लेना।" 

राहुल गांधी ने महंगाई और रोजगार का मामला उठाते हुए कहा, "भारत के मौज़ूदा आर्थिक हालात के संदर्भ में आने वाला वक़्त कैसा होगा इसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं। जो आने वाला है, वह आप ने अपनी ज़िंदगी में देखा भी नहीं होगा। इस देश को रोज़गार देने वाली रीढ़ की हड्डी (SSI यूनिट) वह टूट गई है। इन्होंने जो यह रीढ़ की हड्डी तोड़ी है, इसका नतीज़ा अगले 2-4 साल के अंदर आएगा और वह नतीज़ा बहुत भयंकर होगा।"

To Top