बिहार में लगातार भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार की देर रात आंधी के साथ बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने के लिए बनाए जा रहा फोरलेन पुल आंधी और बारिश के बाद ढह गया है.
बिहार में लगातार भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार की देर रात आंधी के साथ बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने के लिए बनाए जा रहा फोरलेन पुल आंधी और बारिश के बाद ढह गया है. जानकारी के अनुसार सुल्तानगंज की और बन रहे पोल नंबर 4,5 और के 6 का स्ट्रक्चर आंधी के कारण ढह गया है. पूरे स्ट्रक्चर को केबल के द्वारा साधा जाता है, जो कि देर रात की आंधी में गिर गया है, जिसकी वजह से इंजीनियर की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस स्ट्रक्चर की लम्बाई करीबन 100 फीट से ज्यादा की थी. इसमें किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है. इस पुल को 1710.77 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. इस पुल के लिए एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को फोरलेन बनाने का जिम्मा सौंपा गया है.