यह देख श्रद्धालु महिला-पुरुषों व बच्चों के बीच अफरा-तफरी मच गई और वे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। हमले में गंभीर चोट लगने से ग्राम करौंदामुड़ा निवासी प्रदीप कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ग्राम रामपुर, बड़सरा व करौंदामुड़ा के कई श्रद्धालु ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि किस कारण से बंसोर जाति के लोगों ने प्रदीप कुशवाहा की हत्या की।
थाने में भी मचाया हंगामा कुदरगढ़ धाम में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंसोर जाति के लोगों को पकडक़र थाने ले आई। यहां भी उन्होंने जमकर हंगामा मचाया।
बताया जा रहा है कि बंसोर जाति के लोगों को आपस में लड़ते देख प्रदीप कुशवाहा व अन्य लोग उन्हें समझाइश देने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने उनपर ही हमला कर दिया था। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि मामला आखिर क्या था। पुलिस की जांच में ही इसका पता चल सकेगा।