कन्नौज जिले में कसाबा चौकी के ग्राम कठाहार में जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पड़ोसी गांव के ही दो युवकों पर शराब में जहरीला पदार्थ घोलकर पिलाने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया। जानकारी मिलते ही एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। कसावा चौकी क्षेत्र के ग्राम कठाहार के रहने वाले अमित (30) पुत्र जसकरन, जसकरन (56) पुत्र बनवारी लाल, उसके बड़े भाई राकेश (70) पुत्र नाथूराम ने शनिवार को शराब पी थी। जिसके बाद से तीनों की तबीयत बिगड़ गई। अमित को शनिवार की रात नगर के सौ शय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। सैफई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
रविवार दोपहर को अमित के पिता जसकरन व ताऊ राकेश की भी हालत बिगड़ गई। दोनों उपचार के लिए सैफई जा रहे थे, तभी रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया और वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई..