@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
बीते दिन दिनांक 22 मार्च को गौ सेवा मण्डल टीम की बैठक रखी गई, जिसमें पशुओं के साथ हो रहे अत्याचार व उनके देख भाल को ले कर चर्चा की गई।
साथ ही कुछ नए कार्यों के साथ आगे बढ़ने की मांग रखी गई है, आगामी कुछ दिनों में गौ सेवा मंडल की टीम द्वारा कुछ नविन कार्य करनें की योजना बनाई गई है।