@अंजनिया
हाईवे में दिनों-दिन घटनाएं बढ़ती ही जा रही है कहीं लोग तो कहीं ट्रक और बाइक कारें या बसे आपस में टकरा रही हैं जिसमें लोग जख्मी घायल तो कहीं घटनास्थल पर मृत्यु हो जा रही है कथित तौर पर एक बार फिर अंजनिया से सटे हाईवे बड़े घाट हनुमान मंदिर के पास रायपुर की ओर से लोहे की सरिया लोड कर ट्रक क्रमांक up 15 ET 9551 मंडला जबलपुर की ओर जा ही रहा था तभी बड़े घाट उतरते वक्त ट्रक की ओवर स्पीड होने की वजह से ट्रक के चालक ने अपना आपा खोया और अपने दिशा से चला रहे ट्रक को दूसरे दिशा की ओर खाई में जा पलटा दिया। घटित घटना को देखते ही हाईवे राहगीरों के द्वारा 108 एंबुलेंस स्थानीय पुलिस और अंजनिया उप स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दी सूचना के मिलते ही कुछ ही देर में टीमों के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया तो देखा क़ि लोहे से भरा ट्रक का चालक स्टेरिंग में फंसा हुआ है तो फौरन अंजनिया पुलिस के द्वारा S. D. E.R. F. को सूचना दी गई, मौके में पहुंच टीम ने रिसक्यू कर 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गई जहां से चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।