@आरंग//अविनाश यादव।।
आगामी वर्ष 2021-22 में आयोजित होनें वाले विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के विषय मे भाजपा मंडल आरंग के मण्डलमंत्री अशोक यादव नें कहा कि वर्तमान समय में कोरोना और पूर्ण शिक्षन सत्र के विषय में समान है उसके बावजूद लगातार कांग्रेस के छात्र इकाई एनएसयूआई द्वारा शिक्षा पूर्ण न होने महाविद्यालय की कक्षाये विलंब से प्रारंभ होने ऐसे तमाम प्रकार के झूठे वा बेबुनियाद मांगो को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव व आंदोलन किया है उसके पश्चात भी विश्विद्यालय ने इन सभी मांगो को दरकिनार कर ऑफलाइन परीक्षा लेने का निर्णय किया व समय सारणी भी जारी कर दी गई तब भी ये नही रुके निरंतर भोले भाले विद्यार्थियों को बहला फुसलाकर आंदोलन करने को उकसाया और ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री तक पहुँच गए ,सभी को लगा कि सरकार अपने बातो पर अडिग रहेगी व ऑनलाइन परीक्षा स्वीकार नही करेगी फिर भी सरकारी अवकाश होने के बावजूद भी शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय की सभी वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया है जो बेहद निंदनीय है पूर्व में जो स्थिति-परस्थिति में महामारी के चलते परीक्षा जैसे भी ली गई हो लेकिन वर्तमान समय मे ऑनलाइन परीक्षा के आदेश जारी करना निंदनीय है यह उन सभी विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जो कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करते हैं।घर बैठे परीक्षा उतीर्ण करनें की पद्धति विद्यार्थियों को कई वर्ष पीछे ढ़केल देगी।