आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा सरगुजा करेगी संत गहिर गुरु विश्वविद्यालय का घेराव... I

आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा सरगुजा करेगी संत गहिर गुरु विश्वविद्यालय का घेराव... I

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा सरगुजा के द्वारा दिनांक 8 मार्च 2022 को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा क्योंकि सत्र 21- 22 में महाविद्यालय के छात्रों की पढ़ाई पूर्ण रूप से ऑनलाइन हुई है तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन हो जिसके लिए आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के द्वारा अनेकों बार विश्वविद्यालय को व ज्ञापनों के माध्यम से अवगत कराया गया पर विश्वविद्यालय के द्वारा उस पर कोई भी उचित फैसला नहीं लिया गया जिसके कारण कल आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के द्वारा भारी संख्या में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
To Top