@बैकुंठपुर//संतोष कुमार।।
बीते दिन 07 मार्च 22 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सम्मानित भूपेश बघेल जी तथा पंचायत मंत्री सम्मानित TS. सिंह देव जी के नाम पर ग्यापन कलेक्टर जी के हाथो सौपा गया। छत्तीसगढ़ प्रांत में वर्तमान 10568 पंचायत सचिव कार्यरत हैं, जो कि निरंतर ग्रामीण अंचल में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं,
जिसमें से मुख्य बाते निम्ननुसार है :
1- पंचायत सचिव 29 विभागो 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर की जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते जा रहे हैं | एवं राज्य /केंद्र शासन के समस्त योजनाओं को लोकतन्त्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का महत्वपूर्ण कार्य करते आ रहे हैं |
2 - शासन / प्रशासन के दिशा निर्देश व पंचायत सचिव के कड़ी मेहनत तथा कार्य के प्रति सच्ची लगन का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ शासन राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर 12 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो कि गर्व की बात है |
3 - पंचायत सचिव को शास्कीयकरण करने के लिए छत्तीसगढ़ के 65 सम्मानित विधायक गण द्वारा अनुशंसा किया गया है जो कि सम्मान की बात है |
4 - पंचायत सचिवो का शास्कीयकरण करने पर शासन / प्रशासन का कुल वित्तीय भार मात्र 75 करोड़ ही आएगा जो कि सरकार का नहीं के बराबर है |