नरहरपुर एनएसयूआई द्वारा विधायक व संसदीय सचिव मा. शिशुपाल शोरी को सौंपा गया ज्ञापन...I

नरहरपुर एनएसयूआई द्वारा विधायक व संसदीय सचिव मा. शिशुपाल शोरी को सौंपा गया ज्ञापन...I

@नरहरपुर//अविनाश यादव।।
नगर पंचायत नरहरपुर के वार्ड नं 11 डॉ भीमराव अंबेडकर वार्ड ( इंद्राआवस पारा ) में अनेक समस्याओं को लेकर व नरहरपुर साप्ताहिक बाजार में सड़क पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों को खड़े किया जाता है जिससे होने वाले समस्याओ लेकर नरहरपुर एनएसयूआई ने शेख इमरान एनएसयूआई कार्यकर्ता के नेतृत्व में कांकेर विधानसभा के विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी जी को ज्ञापन सौंपा जिसमे शेख इमरान ने अवगत करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर वार्ड में पानी की बहुत अधिक समस्या है और 80 घर होने के बावजूद सिर्फ एक हेण्ड पम्प है व टाइम नल होते हुए भी पानी पूर्ति नही हो पाता जिससे पारावासी परेशान है तथा नगर पंचायत का अधिक जनसंख्या वाला वार्ड होने के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र नही है।
जो कि आज से 7 साल पुरानी मांग है फिर भी आंगनबाड़ी नही खोला गया सिर्फ अस्वाशन ही दिया जाता है व इंद्राआवस में एक नवीन प्राथमिक शाला है जिसका बाउंड्रीवाल का मांग किया गया पर वो भी नही हुआ जबकि रोड किनारे है और स्कूल के सामने दुर्घटना होते रहता है जिससे बच्चे शाला के सामने खेलने से भी डरते है इससे पहले 22मार्च 2021 को नरहरपुर के मण्डीप्रांगण में आपके द्वारा जन चौपाल में भी आवेदन दिया गया था जिस पर आप अस्वाशन दिए थे पर एक वर्ष पूरा होने के बाद भी एक भी कार्य हुआ हूं पारावासियों के समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। 
     
इसमें मुख्यरूप से एनएसयूआई कार्यकर्ता शेख इमरान लोकेश विश्वकर्मा नारायण मरकाम महबूब खान युवराज जैन समीर खान राजभूषन मरकाम राहुल मड़ावी तपन जैन सलमान खान रूपेश यादव दीपक कुमार सौरभ विश्वकर्मा विशाल ठाकुर तपन जैन राहुल साहू धर्य साहू घनस्याम भोई ऋषभ सिन्हा योगेश पटेल देवाशीष सिन्हा देवाशीष करगा करण कोसरिया उपस्थित थे ।
To Top