राज्य सरकार का बजट निराशाजनक, जनता को गुमराह करने वाला बजट - अशोक यादव... I

राज्य सरकार का बजट निराशाजनक, जनता को गुमराह करने वाला बजट - अशोक यादव... I

@आरंग//अविनाश यादव।।
भारतीय जनता पार्टी आरंग भाजपा मण्डलमंत्री अशोक यादव ने राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में बजट को लेकर कांग्रेस सरकार खामियां बताई।इस बजट में राज्य में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट की बात कही नही की जबकि रोजगार में भी संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण की बात नही की गई।

अशोक यादव ने आगे कहाँ की शराबबंदी की कोई बात नही की गई और पहले से संचालित शराब में देशी शराब दुकान कंपोजिट करके खुलवा दिया गया है। आवास के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नही है। महिला समूहों के लिए मशरूम ट्रेनिंग के बाद उनके उत्पाद के बिक्री के लिए मार्केट के लिए कोई बात नही की गई।

भुइयां के भगवान किसानों के लिए कोई प्रावधान नही बॉयो फर्टिलाइजर की कोई बात ही नही की गई।
32 स्कूल को हिंदी मीडियम करने की बात कही गयी है ,,इंग्लिश मीडियम स्कूल को मैनेजमेंट नही कर पाए व महिलाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया।
वही युवाओ के हांथ में सबसे ज्यादा निराशा वाला बजट है युवाओ को बेरोजगारी भत्ता व रोजगार पर फैसला नही लिया गया आज किसान खाद बीज के संकट को दूर करने के लिए क्या कुछ नही कर रहे हैं उस पर भी कांग्रेस सरकार कोई ठोस कदम उठा नही रही हैं।

यादव ने आगे कहाँ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चौथे बजट को हवाई बजट कहा है ।छत्तीसगढ़ सरकार 51 हजार करोड़ के कर्ज ले चुकी हैं जिसके एवज में प्रतिमाह 600 करोड़ ब्याज दे रही हैं.इस प्रकार कर्ज से लदे छत्तीसगढ़ सरकार का यह दिवालियापन होने का बजट है.निराशित पेंशन धारियों का चुनाव में घोषणा किया था 1000 तक बढ़ाया जाएगा करके उनका भी अभी तक कोई प्रावधान नहीं है आने वाला समय मे पता चल जाएगा।
To Top