Chhattisgarh कोरिया: एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्रा ने की खुदकुशी की कोशिश,

Chhattisgarh कोरिया: एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्रा ने की खुदकुशी की कोशिश,

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

 

'छत्तीसगढ़'

बैकुंठपुर (कोरिया), 23 मार्च । कोरिया जिले के खड़ग़वां जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में मंगलवार की रात कक्षा 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे समय रहते सहेलियों के द्वारा देख लिये जाने के बाद अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत चिकित्सक खतरे से बाहर बता रहे है। वहीं प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।

मौके पर पहुंचें सहायक आयुक्त डीडी तिग्गा ने बताया कि परीक्षा का टेंशन रहता है, और किसी भी तरह की कोई बात नहीं है, बच्ची अभी परीक्षा दे रही है, एकदम स्वस्थ है। 28 मार्च तक परीक्षा है, उनके परिजन भी आए हैं, मेरे साथ ही है। बाकि सब कुछ ठीक है।

खड़ग़वां जनपद क्षेत्र में बिलासपुर मुख्य मार्ग किनारे संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 वीं की छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, इसी दौरान उसकी सहेलियों की नजर उस पर पड़ी और शोर शराबे के बीच बालिका को तत्काल शिक्षकों की मदद से अस्पताल ले जाया गया।

चिकित्सकों ने बताया कि बालिका खतरे से बाहर है। रात में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, सुबह हो रही परीक्षा में बालिका शामिल हुई, मौके पर सहायक आयुक्त उपस्थित रहे।

मारपीट की घटना नहीं

छात्रा के आत्महत्या की कोशिश को लेकर ऐसी बातें सामने आ रही है कि एकलव्य विद्यालय में कुछ दिन पहले विद्यालय के सीनियर छात्राओं द्वारा जूनियर छात्राओं से पिटाई की गई थी। लेकिन इस पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया था। यह भी बात सामने आ रही है कि एकलव्य विद्यालय सीनियर जूनियर छात्राओं को लेकर द्वंद चलता रहता है। जिस पर सहायक आयुक्त श्री तिग्गा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, परीक्षा का टेंशन है, छात्रा को समझाईश दी गई है। मैंने खुद कई छात्राओं से बात भी की है।

To Top