CG :- आरंग के देवर तिल्दा में मनाई गई भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव...-

CG :- आरंग के देवर तिल्दा में मनाई गई भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@आरंग
मंगलवार को आरंग तहसील के कोरासी परीक्षेत्र अंतर्गत  ग्राम देवरतिल्दा में भक्त माता कर्मा की 1006 वीं जयंती  मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना एवं आरती के साथ संपन्न हुई। 
इसके पहले सुबह  समाज के माताओं बहनों के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जो कि पूरे ग्राम भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू ने अपने उद्बोधन में मां कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने आगे कहा भक्त माता कर्मा शक्ति एवं भक्ति की प्रतीक है माता कर्मा जी का प्रेरणादीप रुपी जीवन सदैव दयालुता, सेवा और परोपकार की राह प्रकाशित करती है, आइए आज उनकी जयंती पर हम सब माता कर्मा के त्याग, तपस्या और बलिदान को आत्मसात कर मर्यादित जीवन जीने का प्रयास करें।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि ग्रुप में उपस्थित रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने अपने संबोधन मे कहा कि साहू समाज का स्वर्णिम एवं गौरव पूर्ण इतिहास रहा है जिसमें ऐसे महापुरुष एवं विभूति पैदा हुए जो कि मानव कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए जिनका पूरा जीवन प्रेरणा दायी रहा है आज हमें उनके बताए हुए मार्ग में चलने की आवश्यकता है। उपस्थित युवाओं को समाज के वरिष्ठ जनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए समाज के विकास में भागिदारी निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तहसील साहू संघ के अध्यक्ष सोहन साहू ने समाज में एकता बनाए  एवं संगठित रहने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम को संभाग उपाध्यक्ष धन्नू साहू एवं वरिष्ठ पत्रकार आरंग पवन साहू ने भी संबोधित किया।
स्वागत भाषण ग्राम इकाई प्रमुख शालिक राम साहू व आभार एवं धन्यवाद रायपुर संभाग उपाध्यक्ष प्रकाश साहू ने दिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष धन्नू साहू, संयुक्त महामंत्री रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ व तिल्दा ब्लाक सरपंच संघ के अध्यक्ष मिथलेश साहू, कोरासी परीक्षेत्र अध्यक्ष अशोक साहू, ईश्वर साहू, लीलाधर साहू रामकुमार साहू, तिलक साहू, देवाधीन साहू, सुमित साहू, दूजलाल साहू सहित गांव के समाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
To Top