CG :- सूरजपुर जिले व नगर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे सड़क हादसे मौके पर परिवार के तीन व्यक्ति की मौत...-

CG :- सूरजपुर जिले व नगर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे सड़क हादसे मौके पर परिवार के तीन व्यक्ति की मौत...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@सूरजपुर
सूरजपुर जिले व नगर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे सपरिवार बनारस के लिए रवाना हुए थे, जहां सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली की लोग पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोनभद्र जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार में मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
इस हादसे में मृतक मानमती दुबे पत्नी केशव प्रसाद दुबे (70 वर्ष), देव रूपी दुबे पत्नी उपेंद्र दूबे (55 वर्ष), नवीन दुबे पुत्र उपेंद्र दूबे (24 वर्ष) शामिल हैं। वहीं 56 वर्षीय उपेंद्र दुबे पुत्र केशव प्रसाद दूबे गम्भीर रूप से घायल हैं। जिनको इलाज के लिए अम्बिकापुर भेज दिया गया है।

कुल धाम राजासरयी गांव में होली की पूजा में शामिल होने आ रहे थे।
कुल धाम राजासरयी गांव में होली की पूजा में शामिल होने आ रहे थे।
अपने कुल धाम में होली की पूजा में होना था शामिल कार सवार सभी लोग अपने कुल धाम राजासरयी गांव में होली की पूजा में शामिल होने आ रहे थे। बभनी के रिश्तेदारों ने पूजा आयोजित की थी। जिसमें शामिल होने के लिए अंबिकापुर में रहने वाला परिवार आ रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार चलते-चलते अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।
To Top