CG :- जारा सिद्धहेश्वर महादेव में पूर्व विस अध्यक्ष गौरीशंकर ने की पूजा अर्चना...-

CG :- जारा सिद्धहेश्वर महादेव में पूर्व विस अध्यक्ष गौरीशंकर ने की पूजा अर्चना...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@संडी
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने संडी क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर ग्राम जारा के सिद्धहेश्वर महादेव सहित देवसुन्दरा, वटगन एवं दतरेंगी के शिव मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की । ग्राम भवानीपुर में युवाओं द्वारा आयोजित भोलेनाथ महाप्रसादी भंडारा का शुभारंभ किये, तत्पश्चात ग्राम के 25 युवा कार्यकर्ताओं ने गौरीशंकर अग्रवाल के समक्ष भाजपा प्रवेश किये ।क्षेत्र में अपने प्रवास के अंतिम चरण में गौरीशंकर ने ग्राम साराडीह में साहू एवं ध्रुव परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शामिल होकर भागवत भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, मंडल अध्यक्ष संडी महेन्द्र साहू, डागेश्वर पप्पू वर्मा, राजू बंजारे, उमेश यदु, कृतराम वर्मा, हुलाश वर्मा, डागेश्वर वर्मा, लीलाधर साहू, श्यामू साहू, पुनीत वर्मा, हिमांशु वर्मा, मुकेश साहू, सुधेराम वर्मा, सालिक धुरंधर, केशरीबाई पाणिग्रही, रोहणी साहू, लक्ष्मी बंजारे, देवकी चक्रधारी, तारेश परगनिहा, मोहन साहू, बालमुकुंद यादव, अभिराम साहू, अयोध्या पांडे, आनंद ठाकुर, गंगासागर भवतारक, टुकेश्वर सिन्हा, जगदीश साहू, पंचराम वर्मा, सोमनाथ बंजारे, बिष्णु पटेल, मुकेश झा, संजू साहू, मुखीराम साहू, मुकेश चन्द्राकर, झुमुकलाल साहू, दिलीप साहू, लेखराम टंडन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
To Top