CG :- बहुउद्देस विद्या भारती उच्चतर मा.विद्यालय भैसा में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया...-

CG :- बहुउद्देस विद्या भारती उच्चतर मा.विद्यालय भैसा में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर
आज बहुउद्देस विद्या भारती उच्चतर मा.विद्यालय भैसा में नशा मुक्ति अभियान चलाया गयाजिसमे युवा वर्ग के बच्चो को बताया कि नशा के कारण आज बहुत से लोगो का घर बिगड़ गया व सभी लोगो को नशा से मुक्ति करने का लगातार समझाइश दे रहे है व आज भैसा स्कूल में 250 बच्चो को नशा से दूर रहने का संकल्प दिलाया । जिसमे मुख्य रूप से अनिल सोनवानी (प्रतिनिधि सभापति जनपद पंचायत आरंग व प्रदेश सहप्रभारी नाश मुक्ति कौशल अभियान (छःग)) तोलेन्द्र साहू (सोसल मिडिया शक्तिकेंद्र सयोंजक समोदा मंडल)कांति लाल धुरंधर (प्रबंध कारिणी उपाध्यक्ष) सुनील वर्मा (प्राचार्य भैसा स्कूल) रवि कुमार तिवारी,गज्जू साहू (मिडिया प्रभारी) सभी शिक्षक व बच्चे लोग उपस्थित थे।
To Top