CG :- किसान नेता अशवंत तुषार ने कहा प्रेम को बढ़ावा देते हुए घमंड और विश्वास के साथ धोखेबाजी से दूर रहने की सलाह दी...-

CG :- किसान नेता अशवंत तुषार ने कहा प्रेम को बढ़ावा देते हुए घमंड और विश्वास के साथ धोखेबाजी से दूर रहने की सलाह दी...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@महासमुंद
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालीडीह में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुआ किसान नेता अशवंत तुषार। व्यास पीठ पर बैठे आचार्य राजेंद्र जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर इस अवसर पर सभी के स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना कर ग्रामवासियों से भेंट-मुलाकात किया और उनका कुशलक्षेम जाना।
व श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया | 
तुषार ने अपने उद्बोधन में कहा प्रेम को बढ़ावा देते हुए घमंड और विश्वास के साथ धोखेबाजी से दूर रहने की सलाह दी।
श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से मानव जीवन के उद्देश्यों से परिचित कराया जा रहा है।
 कथा वाचक आचार्य राजेश जी महाराज ने गोवर्धन पूजा कथा का वर्णन करते हुए कहा कि नन्दगांव में पूजा की तैयारियां जोर शोर से चल रही थी। बालक कृष्ण ने मां यशोदा और नंदबाबा से पूजा के बारे में पूछा तो उन्होंने इंद्र की पूजा की बात बताई। इस पर भगवान कृष्ण ने कहा कि आप लोग सबकुछ देने वाले गोवर्धन की पूजा क्यों नहीं करते इंद्र तुम्हें क्या देते हैं। मां यशोदा के इंद्र के नाराज होने की बात कहने पर उन्होंने इंद्र के बजाए गोवर्धन पूजा की जिद पकड़ ली। अंत में सभी को कृष्ण की बात माननी पड़ी। कथावाचक ने कहा कि भगवान की लीला कोई नहीं जानता। यह बात इंद्र को पता चली तो वह आग बबूला हो गया और ब्रजवासियों को सबक सिखाने के लिए तेज आंधी और बारिश शुुरू कर दी। इससे सभी लोग परेशान हो कृष्ण को कोसने लगे। बचाव की सारी व्यवस्थाएं फेल होने पर भगवान कृष्ण ने अपनी उंगली में गोवर्धन पर्वत को उठाकर सभी की रक्षा की। इससे उन्होंने लोगों को सामूहिकता से हर समस्या के समाधान का संदेश दिया। साथ में अरूण विश्वकर्मा, कृष्णा पटेल, ईश्वर साहू, पूनम साहू, आनन्द पटेल, नदलला पटेल,और अधिक संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे |
To Top