@अर्जुन्दा
राज्य शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना नवा जतन कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड गुण्डरदेही के संकुल केंद्र गब्दी व भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शास.पूर्व माध्य.शाला ओडारसकरी में किया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य
वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लम्बे समय तक स्कूल बंद होने कारण बच्चों के शिक्षा स्तर में हुए गिरावट को पूर्ण रूप से सुधार करते हुए उपलब्धि स्तर को प्राप्त करने की उद्देश्य से *नवा जतन उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम* प्रारम्भ किया गया है।
प्रशिक्षण बुनयादी भाषा दक्षता एवम गणितीय कौशल आधारित
प्रशिक्षण में जिला स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि नवा जतन के सशक्त छः बिन्दु बच्चो को स्वयं सीखने, स्वयं से और अधिक सीखने के लिए चुनौती,विषय मित्र,बच्चो के जिज्ञासु रवैये के सम्मान , सीखने में प्रौद्योगिकी का उपयोग,सेल्फी विथ सक्सेस का सार्थक उपयोग कर सीखने की गति को लगातार बनाये रखना आदि पर जानकारी दी गई।बच्चो में भाषायी एवम गणितीय कौशल को विकसित करने के लिए प्रत्येक शाला में मासिक गतिविधि के अंतर्गत बच्चो की उपलब्धि परीक्षण सूची तैयार कर प्रत्येक माह बच्चो की स्तर प्रगति का अवलोकन सुनिश्चित हो व आवश्यक सुधार हेतु सभी शिक्षको को मिलकर कार्य करना है।साथ ही बच्चो को कार्य करने की चुनौती देते हुए जो बच्चा चुनौती पूर्ण करते है उनके साथ सेल्फी विथ सक्सेस लेंना व व्हाट्सएप ग्रुपो में भेजना है तथा बच्चो को प्रोत्साहित व प्रेरित करना है।
पदोन्नत प्रधान पाठको का किया गया सम्मान
संकुल शाला के अंतर्गत नव पदस्थ प्रधान पाठक-श्री सी.एल.गजेंद्र,श्री डी. डी. देशमुख,श्रीमती किरण सोनी, श्री ओ.पी.साहू,श्री ड़ी. के.देवांगन,श्री आर.एल.बन्जारे को संकुल शाला परिवार की ओर से शुभकामनाएँ व बधाई दी गई तथा सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कार्यशाला में श्री आर.के. साहू संकुल समन्वयक गब्दी,श्री वी. के. देवांगन संकुल समन्वयक भिलाई, मास्टर ट्रेनर श्री ड़ी. के.देवांगन शिक्षक ,श्री आर.एल.बन्जारे प्रधान पाठक, एवम सभी शिक्षको का सहभागिता व योगदान रहा।