@रायपुर
रायपुर सम्भाग युवा प्रकोष्ठ के द्वारा सम्भाग अध्यक्ष प्यारे लाल साहू के नेतृत्व में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौप कर मीना साहू को मार पीट करने वाले खम्हारडीह थाना के आरक्षको पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी। गृह मंत्री को ज्ञापन सौपने वाले सम्भाग युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल में प्रभारी महामंत्री प्रकाश साहू, उपाध्यक्ष ललित साहू, नंद कुमार साहू, धन्नू साहू संयुक्त महामंत्री सीए लक्ष्मण साहू, संगठन सचिव दिलीप साहू, प्रफुल्ल साहू, सेवन साहू एवम संयुक्त सचिव रोशन साहू शामिल रहे।
गौरतलब हो कि राजधानी रायपुर के शनि मंदिर खमहारडीह निवासी मीना साहू घरों में झाड़ू पोछा एवं छोटा-मोटा काम करके अपने और अपने परिवार का गुजारा करती है मंगलवार को किसी के शिकायत पर रायपुर खम्हार डीह थाना द्वारा महिला को रात्रि 9:00 बजे थाने में बुलाकर पूछताछ के नाम पर के दो आरक्षक के द्वारा जमकर मारपीट एवं टॉर्चर की गई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया फेसबुक एवं ट्विटर में जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना से महिला को मानसिक एवं शारीरिक आघात पहुंचा है जिससे साहू समाज क्षुब्ध एवं आक्रोशित है। इस मामले को लेकर के साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के द्वारा गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपकर खम्हारडीह थाने के आरक्षक एवं अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी।