@बागबाहरा
तेंदुकोना 16/03/2022 को रक्तदान शिविर फिर से आयोजित किया जा रहा है ।
जिला ब्लड बैंक में हो रही रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर ग्राम पंचायत तेंदुकोना में रखा गया है जिसमे 50 यूनिट रक्त संग्रह करने निर्णय लिया गया है पिछले रक्तदान शिविर तेंदुकोना में 60 यूनीट रक्त संग्रह किया गया था । माँ चण्डी रक्तदाता सेवार्थ समिति रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है इसमें बहने भी ज्यादा जोर शोर से भाग ले रही है । समिति को संचालित कर रहे है अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ,उपाध्यक्ष संतोष सेन , सचिव पूनमचंद साहू , कोषाध्यक्ष सूरज ठाकुर, संगठन सचिव जय बरिहा , सह सचिव फलेश साहू , संचालक पुरान चक्रधारी, लवलेश दिवान , दीपक चन्द्राकर , संचालिका याशकुमारी साहू, सोनिया देवांगन और टोल फ्री नम्बर और रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर 9340422050, 7440644364, 9754131635 भी संचालित किया गया है