@राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आंगनबाड़ी में अध्ययनरत छोटे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चला रहे हैं जिसमें एक प्रभावित कार्यक्रम ग्राम धौराभाठा जनपद डोंगरगांव जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ी केंद्र में सुपोषण चौपाल के तहत जन स्वस्थ दिवस मनाया गया जिसमे रेड्डी टू इट से विभिन्न प्रकार का व्यंजन तैयार किया गया जैसे गुलगुला भजिया, चकली, खुर्मी, मुठिया, चावल की आटा की पापड़ आदि बने विभिन्न प्रकार की पौष्टिक भाजी रखा गया था पौष्टिक आहार की जानकारी दी गयी जिसमे श्री हेमन दास साहू अध्यक्ष जनजागरण दिव्यंगा जन संगठन डोंगरगांव, श्री एनवर बंजारे सचिव ग्राम पँचायत धौराभाठा, श्रीमति तानिया साहू, श्री हीरा , धुतकमडी, राजेश साहू, योगर्श्वेर एवं श्रीमति जयश्री साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमति रमहोतींन साहू सहायिका तथा समस्त ग्रामवासी धौराभाठा उपस्तिथ थे!