CG :- जन जागरण दिव्यांगजन संगठन के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन... सैकड़ों लोगों ने जांच शिविर का लिया फायदा...-

CG :- जन जागरण दिव्यांगजन संगठन के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन... सैकड़ों लोगों ने जांच शिविर का लिया फायदा...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजनांदगांव
आम जनों की निशुल्क सेवा करते हुए बहुत कम ही सेवा संगठन नजर आते हैं। जो की सेवा भावना रखते हुए लोगों की मदद करते हैं सेवा कार्य करना बहुत ही अच्छा एवं प्रशंसनीय कार्य माना जाता है। इसी तरह हमें सेवा करते हुए एक संगठन जो कि निशुल्क नेत्र दान शिविर चला कर गरीब जनों को फायदा दे रहे हैं।विचारपुर नवागांव तहसील डोंगरगांव जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में जनजागरण दिव्यांगजन संगठन की तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों को फायदा मिला है और निरन्तर डोंगरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले 5पंचायत में सेवा दे रहे है।
 जरुरत के अनुसार चस्मा वितरण एवं ऑपरेशन किया जाता है। गरीब व्यक्तियों के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं।नेत्र से सम्बंधित डॉक्टर की सेवा क्रिश्चियन फेलोशिप हॉस्पिटल जी ई रोड चांदमारी राजनांदगांव के तरफ से निशुल्क सेवा प्रदय किया जाता हैं।
To Top