CG :- वरिष्ठ कार्यालय से जारी हुए पदोन्नति आदेश...प्रधान आरक्षक के बाजू पर बैच लगाकर पदोन्नति दी...-

CG :- वरिष्ठ कार्यालय से जारी हुए पदोन्नति आदेश...प्रधान आरक्षक के बाजू पर बैच लगाकर पदोन्नति दी...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बलरामपुर रामानुजगंज
वरिष्ठ कार्यालय से जारी हुए पदोन्नति आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा 04 प्रधान आरक्षक को सहायक उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक ललन प्रसाद गुप्ता, कृष्णानंद सिंह, कल्याण सिंह, सहदेव भगत तथा 02 आरक्षक विक्रम एक्का, अमोल कश्यप को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत हुए समस्त अधिकारी/कर्मचारियों से कहा गया कि अब उनके कंधों पर जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई है, बेहतर ढंग से ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ पुलिस एवं आमजन के बीच तालमेल बैठाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत हुए सहायक उपनिरीक्षक के कंधे पर स्टार लगाकर तथा प्रधान आरक्षक के बाजू पर बैच लगाकर पदोन्नति दी गई।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्योत्सना चौधरी, निरीक्षक सुरेन्द्र उके, थाना प्रभारी बलरामपुर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
To Top