@बालोद
01.अंतर्राज्यीय शराब तस्करी पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
02. होली के त्यौहार में खपाने के लिये आई 30 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा विस्की कुल 1440 नग पौवा कुल 259.200 ब्लक लीटर हुआ बरामद।
03. शराब तस्करी मेें प्रयुक्त वाहन ब्लैक कलर का TATA NEXON एवं बाईक पैसन प्रो को किया जप्त।
04. अरूणाचल प्रदेष की शराब के साथ 04 अंतर्राज्यीय शराब तस्करो को किया गया गिरफ्तार।
05.कुल 8,70,000 रूपये की शराब व वाहन हुई जप्त।
होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुऐ अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री ओ.पी.पाल के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री मनीष शर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार किया गया।
जिसके तारतम्य में दिनांक 16/03/2022 को पेट्रोलिंग करते समय थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री मनीष शर्मा को मुखबीर से पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि हर्राठेमा सियादेवी मार्ग से होते हुए कुछ व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब लेकर बालोद की ओर आ रहे है कि सूचना पर ग्राम झलमला के घोटिया तिराहा चौंक पर सियादेवी जाने के मार्ग में नाके बंदी की तैयारी से पुलिस छुप कर वाहन आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान ब्लैक कलर की कार के सामने एक मोटर सायकल गाड़ी के सामने पायलेटिंग करने वाले दो वाचर और ब्लैक कलर की टाटा नैक्सान कार से बैठे दो संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा टाटा नैक्सान की चेकिग करने से 30 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा विस्की कुल 1440 नग पौवा कुल 259.200 ब्लक लीटर बरामद किया गया। संदेहियों को बरामद शराब के साथ थाना लाकर अपराध क्रमांक 116/22 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।