Balod :- यूनिकोड यहां कोषालय में देयक स्वीकार करने की अंतिम तिथि 25 मार्च निर्धारित...-

Balod :- यूनिकोड यहां कोषालय में देयक स्वीकार करने की अंतिम तिथि 25 मार्च निर्धारित...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
जिला कोषालय बालोद एवं उपकोषालय दल्लीराजहरा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट से संबंधित देयक स्वीकार करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। साथ ही कार्य विभागों के चेक बुक जमा करने की अंतिम तिथि भी 25 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। उक्त जानकारी जिला कोषालय अधिकारी ने दी है।   
To Top