4 बच्चों की मौत: घर के दरवाजे पर पॉलीथिन में रखी मिली टॉफी खाने के बाद गई जान.... 4 बच्चों की मौत से कोहराम.....

4 बच्चों की मौत: घर के दरवाजे पर पॉलीथिन में रखी मिली टॉफी खाने के बाद गई जान.... 4 बच्चों की मौत से कोहराम.....

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

 

Uttar Pradesh, Kushinagar, 4 children die: यूपी के कुशीनगर में जहरीली टॉफी खाने से एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित चार बच्चों की मौत हो गई। गांव में एक साथ चार बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है। घटना के बाद जब बार-बार सूचना देने पर भी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिवारीजन चारों बच्‍चों को बाइक से ही लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्‍टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में दो बच्चे और दो बच्चियां शामिल हैं। परिजनों का आरोप है कि दरवाजे पर टॉफी फेंका गया था, जिसे बच्चों ने खा लिया और उनकी मौत हो गई।मृतक बच्ची की मां ने कहा, 'टॉफी और पैसा हमारे गेट पर फेंका गया था, मेरी बड़ी वाली लड़की ने उठाया और चारों में बांटकर खा लिया, टॉफी खाने के 5 मिनट बाद ही चारों बच्चे तड़पने लगे, सभी को भागकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी की मौत हो गई, हम लोगों को मालूम नहीं है कि टॉफी कौन फेंक कर गया था।' हत्या के शक पर परिजनों ने कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, गांव में हमारे कोई दुश्मन नहीं हैं, कौन लोग टॉफी फेंक कर गए हैं, इसकी भी जानकारी नहीं है।


मौके पर पुलिस प्रशासन के अफसर पहुंच गए हैं और जांच जारी है। वारदात कसया थाना क्षेत्र के सिसई के लठऊर टोला में हुई है। पुलिस के मुताबिक, अनुसूचित जनजाति (लठऊर) से ताल्लुक रखने वाले दो परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि चारों बच्चों ने घर के बाहर फेंके गए टॉफी को खाया था। मरने वालों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल है। पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मरने वाले बच्चे के परिजन का कहना है, 'सुबह करीब 7 बजे घर के दरवाजे पर टॉफी फेंका हुआ था, बच्ची ने टॉफी उठाया और चारों बच्चों ने बांटकर खा लिया, इसके बाद चारों बच्चों की मौत हो गई।'

To Top