योगा वर्ल्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में योगा वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट के तहत इस संस्था के माध्यम से राजस्थान में हुए कार्यक्रम में 13 जनवरी 2022 को टिकेश्वर पटेल ने लाइव 1 घंटे 44 मिनट तक सिरसासन ( जिसे आसनों का राजा कहा है ) में स्थिर रहकर पूरे छत्तीसगढ़ में पहली बार सबका रिकॉर्ड तोड़कर देश का नाम रौशन किया।
योग बुक रिकॉर्ड संस्था इन्हे सर्टिफिकेट, टी शर्ट, गोल्ड मेडल,और बेच देकर सम्मानित किये। इससे 1 महीने पहले भी 25 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड बुक में किया गया इवेंट में टिकेश्वर ने कागज का क्रिसमस ट्री बनाकर वर्ल्ड वाइड बुक में अपना नाम दर्ज किया।वर्ल्ड वाइड संस्था इन्हे सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए।
श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के योग विभाग BSC फाइनल ईयर के छात्र ने रचा 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर योग में इतिहास। यह एक सामान्य परिवार से है, इनके माता अमृत बाई,और पिता तोमनलाल, पटेल जो की मजदूरी करके घर चला रहे है ,यह 7 साल से योग अभ्यास कर रहे है और दूसरे को भी योग के सहारे सहयोग दे रहे है।इन्होंने अभी तक योग में राज्य स्तरीय, नेशनल योग प्रतियोगिता में मेडल जीत चुके हैं ,और दुर्ग जिले के 150 जगह निः शुल्क योग प्रशिक्षण दे चुके है।
इनका कहना है की जब तक कोई सहयोग नहीं करेगा वह आगे नही बढ़ पाएगा पढ़ाई करना चाहता है लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिससे घर चलाना और पढ़ाई में परेशानी हो रहा है ।इस उपलब्धि को हासिल करने में 3 साल अभ्यास में लगे , नही तो इस आसन को 10 मिनट भी करना बहुत मुस्किल है।