@सरगुजा//अविनाश यादव।।
छत्तीसगढ़ में हो रहे ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में "छात्र हुँकार रैली" का आयोजन छात्र नेता रजत पाण्डेय के नेतृत्व में आगामी 07 मार्च को किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों छात्र हुँकार भरेंगे और यूनिवर्सिटी का घेराव करेंगे, इस अवसर पर प्रदेश भर के छात्र इस रैली में सम्मिलित होंगे।
इस अवसर पर रजत पाण्डेय नें बताया कि "हम सदैव छात्र हित के मुद्दे को प्रमुखता से उठाए है और सदैव उसके लिए खड़े रहेंगे हमारे मार्गदर्शन हेतु दानिश रफीक भैया का साथ छात्रों को मिलेगा और सदैव मिलता रहा है साथ ही हमारे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव शिवराज भैया का एवं नवनीत सिंह जी का भी इस आयोजन में अहम भूमिका है, यह आयोजन एनएसयूआई सरगुजा द्वारा किया जाएगा।