@CNB LIVE NEWS
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पश्चिम बंगाल के स्वयंसेवक पल्लब विश्वास ने बिहार के छपरा में राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार प्राप्त किया। वह पश्चिम बंगाल में विभिन्न सामाजिक कार्यों में शामिल थे। पल्लभ विश्वास ने अपने ही राज्य में महामारी सेनानी का काम किया है।आपदा से निपटने के लिए पल्लब कई जगहों पर जाकर लोगो की मदद की एवं रक्तदान शिविर आयोजित करने से लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम तक सब कुछ कुशलता से किया है।उन्हें पश्चिम बंगाल के सर्वश्रेष्ठ राज्य स्वयंसेवक के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इसी निरंतर सामाजिक सेवा के भाव के फलस्वरूप पल्लब को आज राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार मिला जो पश्चिम बंगाल की शान है।