एसईसीएल भटगांव में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजनI

एसईसीएल भटगांव में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजनI

शशि रंजन सिंह
भटगांव/जरही:-सूरजपुर मे आज एस ई सी एल भटगांव  क्षेत्र ने 14 फरवरी के विशेष दिन मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया ,,जहां जिले के कलेक्टर और एस पी के साथ कोयलांचल के मुख्य महाप्रबंधक ने 14 फरवरी को रक्तदान शिविर के आयोजन के महत्व को बताते हुए रक्तदान के लिए लोगो को जागरुक करते नजर आए,,
सूरजपुर जिले कि पहचान कोयलांचल के नाम से होती है,, जहां एस ई सी एल कि दर्जनो कोयला खदाने जिले मे संचालित है ,,और हजारो कामगार कि जिम्मेदारी एस ई सी एल कि होती है,,,ऐसे मे कई सामाजिक सरोकार निभाने के लिए भी एस ई सी एल नजर आ जाता है,,,ऐसा ही कुछ हुआ 14 फरवरी को जहां एक ओर लोग वेलेंटाईन डे मना रहे है,,,तो वही एस ई सी एल भटगांव ने पुलवामा मे आज ही के दिन शहीद हुए जवानो के याद मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया,,जहां जिले के कलेक्टर डा गौरव कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य मे शिविर का आयोजन किया गया था,,,ऐसे मे लोगो को रक्तदान के लिए जागरुक करने के लिए कलेक्टर ने भी अपनी भुमिका निभाते हुए बताया कि लोगो को रक्तदान के लिए जागरुक होना पङेगा ,,और वेलेंटाईन मे गुलाब के फुल देने कि प्रथा को कायम करने के लिए नजरीये को बदलते हुए रक्तदान करने वाले जागरुक लोगो को गुलाब के फुल देने कि जरुरत है,,,यही देश के शहीद जवानो के लिए ही सच्ची श्रद्धांजली होगी,,साथ ही जिले के एस पी राजेश अग्रवाल और एस ई सी एल महाप्रबंधक एस एम झा ने भी लोगो को रक्तदान के लिए जागरुक करते नजर आए,,


   14 फरवरी को भटगांव मे आयोजित रक्तदान शिविर मे कोयलांचल के सैकङो कामगार ने भारी संख्या मे रक्तदान कर अपनी सामाजिक भुमिका अदा करते नजर आए,, ऐसे मे जिले के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने भी एस ई सी एल के समय समय पर जिले मे अपनी अहम भुमिका निभाने कि जिम्मेदारी कि भरसक तारिफ करते नजर आए,,


इस कार्यक्रम में सूरजपुर कलेक्टर  गौरव कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल,मुख्य महाप्रबंधक एस एम झा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस ई सी एल यू एस बैठा,राजेश शर्मा ,नीरू श्रीवास्तव,श्रमिक नेता सतीश तिवारी ,संजय सिंह ,दिलीप मंडल,विष्णु साहू,बाबू जी चेरियन,नगर पंचायत अध्यक्ष भटगांव सूरज गुप्ता,नप अध्यक्ष जरही बीजू दसन,काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे



 बहरहाल जिले के अस्पतालो मे रक्त के अभाव मे मरीज दुसरे जिले मे भटकते नजर आ जाते है,,,ऐसे मे देश के शहीद जवानो के याद मे आयोजित रक्तदान शिविर से लोगो को जागरुक करने और वेलेंटाईन मे गुलाब के फुल रक्तदाताओ को भेंट करने के लिए प्रेरित करने कि पहल पुरे जिले के लिए ही एक नई सामाजिक जागरुता कि शुरुआत होगी होगी,,
To Top