@सरगुजा//संतोष कुमार।।
सरगुजा संभाग मे रविदास जयंती ब्लाक इकाईयों तथा नगरीय निकायों में धुम- धाम से मनाया गया। जिसमे पहली बार समाज के हर तबके के लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा लिये।
संभाग स्तरीय रविदास जयंती की भव्य समापन समारोह सुरजपुर जिले के आतिथ्य में आयोजित था। कोरिया जिले से 150 से भी ज्यादा लोगों का काफिला 25 चार पहिया वाहन व बहुतायत में दो पहियों में तथा ,ढोल 🥁 नगाड़े के साथ सम्मानिय संभागीय अध्यक्ष अशोक लाल कुर्रे जी के नेतृत्व में कार्यक्रम में शिरकत कियें। वहीं मेजबान सुरजपुर जिले ने भी पुरी टीम का शानदार स्वागत किया। पांचों जिले के जिला अध्यक्ष सहित संभाग के पदाधिकारी तथा आम जनमानस जन प्रतिनिधि महिलायें बच्चे शामिल हुये।
सर्व प्रथम संत रविदास जी तथा बाबा साहब अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर सम्मानिय संभागीय अध्यक्ष अशोक लाल कुर्रे तथा पांचो जिला अध्यक्ष ने धुप दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरुआत किया। संभागीय संयोजक व प्राचार्य बी. बी. राम जी ने संविधान कि प्रस्तावना का वाचन करवाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री पारस नाथ राजवाडे संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन। विशिष्ट अतिथि श्री अशोक सोनवानी संभागीय संरक्षक, सदस्य खाद्य आयोग छत्तीसगढ़
श्री बी. बी. राम (संभागीय संयोजक)
श्री आदेश रवि (संभागीय महा सचिव सुरजपुर)
श्री अमृत लाल टुडे (संभागीय महासचिव कोरिया)
श्री गंगा प्रसाद रवि (संभागीय उपाध्यक्ष सुरजपुर)
श्री राम गोपाल रवि (संभागीय उपाध्यक्ष कोरिया)
श्री चारु चंद्र (संभागीय सलाहकार)
श्री अरूण कुमार (संभागीय मिडिया प्रभारी)
श्री लखन लाल कुर्रे(जिला अध्यक्ष सुरजपुर)
श्री डी. एल. भास्कर ( जिला अध्यक्ष कोरिया)
श्री शंकर रवि (जिला अध्यक्ष सरगुजा)
श्री शिव प्रसाद रवि ( जिला अध्यक्ष बलरामपुर)
श्री अरूण सुर्यवंशी ( सक्रिय साथीं जशपुर)
श्रीमति संगीता सोनवानी (संभागीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ)
पुर्व जिला पं. सदस्य
श्री राजेन्द्र हितकर (जिला सचिव सुरजपुर)
श्री मनोज पात्रे (युवा जिला अध्यक्ष सुरजपुर)
श्री पन्ना लाल (उपाध्यक्ष सुरजपुर)
श्री मुंज पात्रे जी
श्री सत्य नारायण जायसवाल जी
जिला पं प्रतिनिधि
श्री दुबे लाल कुर्रे (जिला संरक्षक कोरिया व सेवा निवृत्त शिक्षक समाज सेवी)
श्री दुर्गा शंकर दिक्षित
श्री विमलेश तिवारी
तथा कार्यक्रम कि अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष श्री अशोक लाल कुर्रे के द्वारा किया गया। स्वागत उदबोधन सुरजपुर जिला अध्यक्ष श्री लखन कुर्रे जी तथा मंच का संचालन राजेन्द्र हितकर, संजय कुमार कुर्रे, राजमन रवि द्वारा किया गया।
रविदास समाज( केशवनगर) प्रस्तावित भुमी पर ध्वज स्थापित कर मा. संसदीय सचिव द्वारा-5 (पांच लाख) रु रविदास हाल के लिए तथा जिला पं प्रतिनिधि द्वारा 2 (दो लाख) बाउंड्रीवाल के लिए घोषित किया गया।
मा. संसदीय सचिव श्री पारश नाथ राजवाडे नें रविदास समाज को संबोधित करते हुए कहा कि रविदास जी के बताये आदर्शों को हम सबको चलना चाहिए तथा सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए पुरी संभाग को बधाई दीये।
श्री अशोक सोनवानी संभागीय संयोजक जी ने समाज को एक पथ पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे संभागीय अध्यक्ष श्री अशोक लाल कुर्रे संबोधित करते हुए कहा कि सरगुजा संभाग को एक सुत्र मे बांधने कि कवायद 2017 से ही प्रांरभ हो गया था परिणामस्वरूप आजादी के बाद पहली बार सरगुजा संभाग मे ब्लाक स्तर से संभागीय स्तर पर समाजिक कार्य जंयती विभिन्न प्रकार के समाजिक कार्य सम्पन्न हो रहे हैं। जिसका श्रेय समाज के सभी साथियों को जाता है।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बिच स्थानीय बच्चों ने भी प्रस्तुति दिया गया :
प्रतापपुर ब्लाक अध्यक्ष श्री शिवप्रसाद जी
राजेश रवि, केशवनगर के आयोजन समिति में ब्लाक अध्यक्ष श्री तिलक धारी, शिव शंकर, शैलेश, मदनेशवर, पुर्व सरपंच नाथु राम, राजकुमार रवि, राजा राम रवि,अशोक रवि, जानु रवि, विजय रवि, सुखदेव, संतोस सोनवानी, देव चौधरी, रोहीत , सुभाष, अमित,बबलु, सुशील रवि, ललित सोनवानी, गीता सुमन, फूलकुमारी, सावित्री सोनवानी, राजेन्द्र सोलंकी (जिला उपाध्यक्ष कोरिया),भोला कुर्रे, शोभित राम कुर्रे,श्यामलाल कुर्रे, शिवनाथ सोनवानी, जनकधारी, देवशरण रवि, सुंदर सोनवानी, ओमप्रकाश रवि ,धर्मजीत सोनवानी, बाबूलाल कुर्रे, राधे राम कुर्रे, अवधेश कुर्रे, संतोष कुर्रे ,सूर्य प्रताप कुर्रे ,आनंद कुर्रे ,रमेश रवि , कामता प्रसाद, शिवनाथ सोनवानी (गुड्डा), विजय टूण्डे, सूबेदार ,राम लखन कुर्रे, रामनेवाज कुर्रे, सुमन कुर्रे, सुशीला कुर्रे, शिवनारायण राम, रामसुभग, रंजीत भारती , देवचरण चौधरी, हीरा लाल चौधरी, श्रवण कुर्रे, भुवनेश्वर रवि ,सहित भारी संख्या में महिलायें बच्चे और समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।सभी ने मिलकर रविदास जी के जीवन मुल्यो को रविदास समाज के हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।