@बलरामपुर
वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत जौराही मंदिर के पास एक महिंद्रा फोरव्हीलर वैन पलट गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा फोर व्हीलर वैन थोड़ी दूर पर पंडरी गांव में एक व्यक्ति को एक्सीडेंट कर भाग रहा था, भागने के दौरान जौराही मंदिर के पास में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 2 लोग बैठे हुए थे। उसमे एक महिला को गंभीर चोट लग जाने से एम.पी. राज्य के बैढन के लिए इलाज हेतु ले जाना बताया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गाड़ी पंडरी में दुर्घटना कार्य कर एक व्यक्ति की जान ले ली तथा वह भाग रहा था भागने के दौरान अनलिमिट गति से चलाने से गाड़ी से ड्राइवर नियंत्रित खो बैठा और जौराही मंदिर के पास पहुंचते ही वह पलट गया जिसमें बैठे महिला को चोट आना बताया जा रहा है और उससे इलाज हेतु मध्य प्रदेश वैढन के लिए भेजा गया है।
विडंबना की बात तो यह है कि जैसे ही शादी विवाह आदि समारोह का मौसम आता है। कई जगहों पर लोग नेवता निमंत्रण में जाते हैं और जश्न मनाने के चक्कर में शराब के नशे में चूर चूर हो जाते हैं। इस वजह से मानव मस्तिष्क का तंत्रिका तंत्र अपना नियंत्रित खो बैठता है। इसी दरमियान व्यक्ति अपने इंद्रियों के कंट्रोल से बाहर हो जाता है इसी का खामियाजा दुर्घटना व अन्य बाधाएं उत्पन्न हो जाती हैं। आज के परिवेश में कई स्थानों पर शराब सिगरेट व नाना प्रकार के नशे को एक शौक के तरह सेवन किया जाता है जिसका खामियाजा छोटे-छोटे बच्चे तथा युवाओं पर पड़ता है।