CG :- मातृ पितृ पुजन महोत्सव की तैयारी जोरो पर...मातृ पितृ पुजन को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन...-

CG :- मातृ पितृ पुजन महोत्सव की तैयारी जोरो पर...मातृ पितृ पुजन को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद 
पाश्चात्य संस्कृति के द्वारा फैलायी जा रही अपसंस्कृति वैलेन्टाइन डे के विरोध मे पिछले पाँच वर्षों से आयोजित मातृ पितृ पुजन दिवस का आयोजन नगर के संस्कार शाला के एकलव्य मैदान मे 14फरवरी सोमवार को आयोजित है। इस अवसर पर प्रथम सत्र मे स्वामी आत्मा राम कुभंज द्वारा गीता भागवत् सत्संग,द्वितीय सत्र मे गोपाल साहु द्वारा भजन गायन,तृत्तीय सत्र मे माता पिता का भव्य पूजन कार्यक्रम होगा। आयोजक पुरूषोत्तम सिह राजपूत ने बताया कि यह आयोजन अपने स्व माता पिता के पुजन स्वरूप चरणो मे अर्पित है।इस अवसर पर उपस्थित माता पिता जनो के लिए भोजन भण्डार की व्यवस्था की गयी है।हरी झंडी दिखाकर मातृ पितृ पुजन प्रचार रथ को किया रवाना
इस आयोजन को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने के लिए अपर कलेक्टर श्री राम सिह ठाकुर से आयोजक गण योग वेदान्त सेवा समिति बालोद, युवा सेवा संघ जिला बालोद ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया जिसका मुल विषय मातृ पितृ पुजन दिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग की गयी है। साथ ही कल पुरे जिले मे मातृ पितृ पूजन के सम्यक् प्रचार प्रसार करने हेतु प्रचार रथ को आरती पुजन कर हरी झंडी दिखाकर आयोजक पुरूषोत्तम सिह राजपूत और भागवत साहु जिलाध्यक्ष योग वेदान्त सेवा समिति जिला बालोद द्वारा रवाना किया गया ।इस अवसर पर युवा सेवा संघ बालोद के युवा साधकों सहित वरिष्ठ साधक गण उपस्थित रहे। 14 फरवरी के दिन आयोजित संस्कार शाला मैदान मे आयोजित विराट मातृ पितृ पुजन कार्यक्रम मे जिले के समस्त सनातन धर्मावलम्बियों सहित समस्त हिन्दु धार्मिक संगठनो से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
To Top