CG :- तेलगानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू पहुंचे राजिम माघी पुन्नी मेला शासन के करोड़ों का किया शिलान्यास...-

CG :- तेलगानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू पहुंचे राजिम माघी पुन्नी मेला शासन के करोड़ों का किया शिलान्यास...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजिम
15 दिन तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला में भूपेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का प्रदर्शनी लगाया गया जिसमें अलग-अलग दिन क्षेत्र के जनता को कुछ नया और सुविधा देने के लिए क्षेत्र को सौगात दे रहे हैं आज राजिम माघी पुन्नी मेला में छत्तीसगढ़ शासन तेलघाणी बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा संदीप साहू का आगमन हुआ जिसमें गरियाबंद धमतरी जिला सहित करोड़ों के होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया एवं दिव्यांग ट्राईसाईकिल का वितरण किया इस अवसर पर जल जीवन मिशन के लिए 21 कार्यों पर 28 करोड़ 86 लाख रुपए गरियाबंद जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों को सौंपा जिले के 1 लाख 52 हजार 2 सौ 86 परिवारों को टेप नल कनेक्शन देना प्रस्तावित किया साथ ही समाज कल्याण विभाग के 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण जिले के स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर के लिए 4 लाख 75 हजार रुपए स्वीकृत किए दिव्यांगजन विवाह योजना दिव्यांग इत्यादि सरकार की योजनाओं का हितग्राहियों को वितरण किया गया साथ ही संदीप साहू ने यह कहा पिछली सरकार सिर्फ घोषणा करके रह जाती थी लेकिन भूपेश सरकार बनने के बाद किसान मजदूर महिला युवा दिव्यांग को हर क्षेत्र में जमीनी स्तर से कार्य करते हुए हर व्यक्ति के लिए सरकार बारीकी से कार्य कर रही है तथा आम जनता को भूपेश सरकार के आने पर राहत व संतोषप्रद महसूस हो रही है उक्त शिलान्यास के कार्यक्रम में. नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी रतिराम साहू जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर नवापारा पार्षद संध्या राव मगरलोड नगर अध्यक्ष श्रीमती नीतू साहू क्षेत्रीय नेता योगेश साहू मुन्ना कुर्रे अर्चना साहू जनपद सदस्य पद्मा दुबे सौरभ शर्मा रामा यादव विकास तिवारी आरोही शर्मा प्रेमचंद साहू अभिजीत श्रीवास सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व पार्टी के पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे.
To Top