CG :- राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने बीआईटी महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस...-

CG :- राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने बीआईटी महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@दुर्ग
अधिक युवा मतदाताओं को राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, भारत सरकार ने प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसके उपलक्ष में एनएसएस बीआईटी दुर्ग ने मतदाता दिवस पर मतदान और महत्वपूर्ण मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक आभासी सत्र का आयोजन किया। 

कोरोना संक्रामण को देखते हुए यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से किया गया, जिसमे सभी स्वयंसेवकों ने अपने अपने घर से भाग लिया। सत्र की शुरुआत एनएसएस स्वयंसेवक कृष्णकांत साहू के स्वागत भाषण से हुई, जिसके पश्चात एनएसएस बीआईटीडी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शबाना नाज सिद्दीकी ने वस्तुतः सभा को संबोधित किया और युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। एनएसएस बीआईटीडी के कार्यक्रम अधिकारी अभिजीत लाल 
ने भी इच्छुक मतदाताओं को सार्थक शब्द और नैतिकता से अवगत कराया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सार को, स्वीप द्वारा एक पहल देने के लिए, एनएसएस स्वयंसेवक ऋषभ तिवारी ने
एक सुंदर कविता का पाठ किया।
 कार्यक्रम को प्रभावशील रखने के लिए भारत के चुनाव आयोग द्वारा निर्मित मतदाता जागरण वीडियो चलाया गया, जो कि विकलांग जनों में मतदाता जागरूकता तथा मतदान क्रिया को उनके लिए सुलभ बनाने पर एक गीत था।

सत्र को आगे बढ़ाते हुए, भारतीय चुनावों से जुड़े कुछ आश्चर्यजनक तथ्यों और मिथकों पर चर्चा की गई। 
साथ ही सत्र में वोटों के व्यापार को रोकने हेतु भी जागरूकता फैलाई गई। इसे प्रभावी ढंग से समझाने के लिए भारत के चुनाव आयोग की एक छोटी सी कहानी वीडियो के रूप में बताई गई, जिसमें वोट व्यापर पर राजस्थान की एक वास्तविक घटना को दर्शाया गया था। अंत में एक प्रसिद्ध शख्सियत का एक और वीडियो दिखाया गया जिसमें लोगों से अपने विवेक तथा नैतिक मूल्यों को साथ रख कर वोट करने के लिए कहा गया।

अंत में कार्यक्रम मे उपस्थित सभी युवा मतदाताओं ने नियमित, विवेकपूर्ण तथा निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ ली। यह शपथ स्वयंसेविका सोनल द्वारा पढ़ी गई। अंततः कार्यक्रम का समापन एनएसएस स्वयंसेविका आशि के धन्यवाद भाषण के साथ किया गया। 

इस कार्यक्रम में 100 लोगों ने भाग लिया था और यह एनएसएस बीआईटीडी के स्वयंसेवक कृष्णकांत नितेश अंकित  अविनाश ऋषभ प्रीति संस्कृति दुष्यंत शिवांक हिमांशु महारुख अदीति अमन मानस नमन राहुल सोनल अनुभव तथा आशि द्वारा सुचारू रूप से आयोजित किया गया था।
To Top