CG :- जिला स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता किया गया...-

CG :- जिला स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता किया गया...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@कांकेर
युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र के तत्वधान में और जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद के निर्देशानूसर जिला स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री एल आर साहू और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे तामेश्वर पटेल साथी राष्ट्रीय स्वयं सेवक गोविंद सिन्हा भी रहे प्रश्न मंच का विषय वर्षा जल बचाओ ( कैच द रैन ) पर था ।
जिसमे जिले के विभिन्न ब्लॉक से लगभग 22 युवाओं ने भाग लिया था जिसमे नवगजागृति युवा मंडल के फलेश्वर साहू प्रथम स्थान पर रहे दूसरे स्थान पर देवेंद्र निषाद रहे तीसरे स्थान लोकेश साहू रहे कार्यक्रम की अतिथियों के माध्यम विजेता प्रतिभागियों को समान्नित किया गया। 
साथ ही ब्लॉक एनवाईवी गोविंद सिन्हा ने युवाओं को आगे बड़ने को प्रेरित किया । श्री एल आर साहू ने निराश न होकर नए मौके की तलाश करने की बात कही और सबको सुभकमनाए दी ।
To Top