@रायपुर
आज प्रतिदिन की भांति राजिम नगरी त्रिवेदी संगम के प्रांगण में भक्तिन माता की संध्या कालीन महाआरती में मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश साहू संघ के प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू और शिव साहू, संतोष साहू को भी माता राजिम का महाआरती करने का सौभाग्य मिला, माता राजिम, बाबा कुलेश्वर नाथ महादेव से प्रदेश के खुशहाली के आशीर्वाद मांगा इस महाआरती में भक्तिन समिति के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारीगण, रामकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू , चंदशेखर साहू एवं प्रदेश युवा प्रकोष्ट के संगठन सचिव रिकेश साहू , वीरेंद्र साहू, सेवा राम साहू, लखन साहू पदाधिकारी उपस्थित थे।