CG :- ग्रामीणों ने किया सांसद से मुलाकात... गांव की विकास हेतू सांसद की गई मांग...-

CG :- ग्रामीणों ने किया सांसद से मुलाकात... गांव की विकास हेतू सांसद की गई मांग...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजनांदगांव
ग्राम कारूटोला के ग्रामीण व सरपंच ने ठाकुर परमानंद सेन के नेतृत्व में सांसद संतोष पांडे से मुलाकात किया जिसमें ग्राम कारूटोला में छत्रपति गढ़माता मंदिर प्रांगण में सौर ऊर्जा लाइट 10 नग एवं मंदिर जाने के मार्ग में सीसी रोड निर्माण की राशि स्वीकृति करने का मांग किये विशेष रूप से चंद्र सेन समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष सेन, भाजपा युवा मोर्चा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य ठाकुर परमानंद सेन, ग्राम पंचायत कारूटोला के सरपंच आबिद खान ,मंदिर के पुजारी धरराज व रतन और ग्राम प्रमुख मया लाल ,रामू राम, खंभन ,फगवा राम, कृष्णा राम, शिव कुमार मंडावी भी उपस्थित थे श्रीमान सांसद संतोष पांडे जी ने इस कार्य को जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया।
To Top