@छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की आस्था का प्रतीक है। यहां छत्तीसगढ़ की लोककला व संस्कृति का दर्शन होता है। उन्होंने कहा कि महानदी के तट पर सिरपुर में माघी पूर्णिमा के दिन से शुरू हो रहे सिरपुर महोत्सव की भी शुभकामनाएं दी हैं। पुरातत्व नगरी सिरपुर में गंधेश्वर महादेव आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया किसान नेता अशवन्त तुषार साहू।
छत्तीसगढ़ में श्रद्धा और आस्था का प्रतीक माघी पुन्नी मेला रविवार से शुरू हो गया है. 15 दिन तक चलने वाले इस मेले की छत्तीसगढ़ में एक अलग ही पहचान है. मेले में न केवल प्रदेश के बल्कि देश और विदेश से भी श्रद्धालु शामिल होते हैं. आस्था और मान्यता के मुताबिक आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसी श्रद्धा और विश्वास के साथ श्रद्धालु देर रात से यहां पहुंचने शुरू हो गये है.
साथ में पूरन साहू, जगदीश सिंह, कृष्णा पटेल, नारायण पटेल, ठाकुर ,रमेश पटेल, राजेंद्र ध्रुव, पुष्पेंद्र साहू, नागेश साहू, मोहन साहू, जानू साहू, डुमेन्द्र साहू, योगेश चंद्राकर, हिमांशु कुमार तुरकाने, अत्याधिक संख्या में आसपास आए श्रद्धालु में उपस्थित रहे |