@छत्तीसगढ़
हम पेड़ नहीं प्राण लगाएंगे अभी भी कोविड-19 संकट टला नहीं है इस विषय को ध्यान में रखते हुए जीवनदायिनी प्राणवायु देने वाला पौधा देकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की है घिवरा शादी कार्यक्रम मे सुमित कुमार साहू और विनय कुमार वर्मा दोनों मित्रों ने मिलकर दुल्हन लीला साहू को गिफ्ट के साथ भेंट किए पौधे साथी कुलेश्वर नेमिचन्द आओ पौधारोपण करने हेतु जागरूकता जरूर फैलाएं।
यह केवल एक पौधा नहीं हमारा प्राण भी है आओ संपूर्ण देशवासियों को इसी प्रकार जागरूकता देकर पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण और सेवा मिलजुल कर हाथ बढ़ाएं।