@बलरामपुर
5 वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2022 ( यूनाइटेड सोतोकान कराटे डू इंडिया ) इसमें अलग-अलग देशों से खिलाड़ी पहुंचे हुई थे। 8जनवरी एवं 9 जनवरी 2022 को स्वर्ण भारती इनडोर A/C स्टेडियम विशाखापत्तनम मे संपन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र ग्राम पंचायत राजखेता के विकास दोहरे( रजत पदक), और ग्राम स्याही की करिश्मा यादव(रजत पदक) जीतकर अपने देश एवं राज्य और जिला ,ब्लॉक तथा अपने गांव का नाम रोशन किया है।बलरामपुर के कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, एसपी श्री रामकृष्ण साहू, एवं एडिशनल एसपी श्री प्रशांत कतलम,वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा एवं बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरें तथा वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान से मुलाकात किये दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।साथ ही कलेक्टर ने जिला में कराटे एकेडमी और कराटे कीट एवं मेट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिससे शहरी एवं ग्रामीण अंचल के कराटे स्टूडेंट को राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी करने का अवसर प्रदान होगा वही सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य विकास दोहरे, करिश्मा यादव, निभा यादव,प्रेमशंकर, सीमा ,अनीता मार्को ,देवनंदन आदि ने कलेक्टर को जल्द से जल्द दिए हुए आश्वासन को पूरा करने की प्रार्थना किए। वही सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव सिहान वरुण पांडे एवं राजकीय सचिव रवि पांडे ने जीत की बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।