@छत्तीसगढ़
आज 27 फरवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में 28 जिला के 5200 सब सेंटर में एवं साथ ही सभी आश्रित गांव में साढ़े 13 हजार स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी पोलियो को सालो से खत्म करने में लगे हुए है,संकल्पित है,अपने लक्ष्य के प्रति अडिग है।
छत्तीसगढ़ के बीहड़ जंगल बस्तर,सरगुजा,संभाग हो या छत्तीसगढ़ के हृदय स्थल रायपुर,महासमुंद सभी जगह सुबह 8 से 5 बजे तक स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी डटे हुए है।
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी द्वारा इसी प्रकार 28 सूत्रीय राष्ट्रीय कार्यक्रम एवम् सरकार की सभी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री टार्जन गुप्ता, श्री प्रवीण ढिढ़वंसी ने बताया कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी अपने कर्तव्यों की निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर रहे है पोलियो को भारत से खत्म करने में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी की मुख्य भूमिका रही है
और बड़ी दुख की बात यह है जो कर्मचारी पोलियो मुक्त भारत बनाने में अहम भूमिका निभा रहे है वही वेतन विषंगति की दंश झेल रहे है जिसके लिए कांग्रेस सरकार को कई बार याद दिलाया जा चुका है क्या है स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी की मुख्य मांग
1) स्वास्थ्य संयोजको की वेतन विषंगती दूर करते हुए विभागीय प्रस्ताव अनुसार 5200-20200 ग्रेट पे 2200 को संशोधित करते हुए विभाग के समकक्ष योग्यताधारी कैडर के अनुरूप 5200-20200 ग्रेडपे 2800 प्रदान करने की कृपा करे ।
(2) ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी का मनोबल बढ़ाने के लिए पदनाम परिवर्तित कर ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक अधिकारी किया जाय।(3)प्रदेश के समस्त HWC / सब सेंटर पर सफाई कार्य के लिए कलेक्टर दर पर आया की पोस्टिंग किया जाय.(4)ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य के लिए प्रतिमाह 5000 प्रोत्साहन राशि दिया जाय।
(5) हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पदस्थ सी.एच.ओ. के इंसेंटिव के आधार पर स्वास्थ्य संयोजकों की मासिक इंसेंटिव में वृद्धि किया जाय।
(6)विगत कोरोना काल में सेवाएं/कार्य करने वाले समस्त स्वास्थ्य कर्मी को विशेष कोराेना भत्ता दिया जाए
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के श्रीआर.के.अवस्थी, श्री कासिम, श्री जहांगीर , श्री प्रकाश, श्रीमती के रिजवी , श्रीमती सरोज बाघमार, श्रीमती सेवती , श्रीमती रेजिना सभी कर्मचारी नेताओं ने मांग जल्द पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार से निवेदन किया है।
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के IT सेल प्रभारी श्री सुरेश पटेल , श्री संतलाल साहू , श्री अशोक नाग ने यह जानकारी न्यूज में दिए और कहा कि कांग्रेस सरकार को वादा निभाने की बेहतरीन मौका भी है,कांग्रेस सरकार चुनाव के पहले घोषणा जो किए है।