@वाड्रफनगर//कमल साहू।।
यूनिसेफ के सिख मित्रों ने वाड्रफनगर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग रखा है कि हम सभी यूनिसेफ के सिख मित्र जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पत्र क्रमांक 157 मा. क्र. के माध्यम से 6 जुलाई 2021 का पालन करते हुए सेवाएं देते आ रहे हैं। इसके बावजूद भी हम सभी यूनिसेफ के सिख मित्रों के पास किसी भी प्रकार के लिखित व संवैधानिक आदेश प्राप्त नहीं है, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षरित आदेश पत्र क्रमांक 157 मां. क्र. 2021 में साफ तौर पर लिखा गया है कि जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक में अध्यापन कार्य सहयोग देने हेतु आवश्यकता अनुसार 2 से चार व्यक्तियों को शाला प्रबंधन में समिति में प्रस्ताव पारित कर स्वेक्षा से अवैतनिक अध्यापन कार्य करने हेतु अनिवार्य चयन के माध्यम से किया गया जो कि आज तक लगातार हम सभी सिख मित्र निशुल्क एवम संबंधित प्रधान पाठक के मौखिक आदेश पर कार्य को निष्ठा पूर्वक करते आ रहे हैं, जो कि आज तक किसी भी प्रकार का लिखित आदेश प्राप्त नहीं है। यूनिसेफ के सभी मित्र गणों ने वाड्रफनगर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पटेल सर से निवेदन भी किया है कि हम सभी सिख मित्रों को संवैधानिक लिखित आदेश मिले ताकि स्वच्छंद रूप से अपने दायित्वों का नियमित सेवा भाव से निसंकोच रूप से कार्य करते रहें।
वहीं दूसरी तरफ विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा आश्वासन भी दिया गया है कि हम अभी अपने जिला शिक्षा अधिकारी को मांग प्रेषित कर देंगे जैसा हमारे जिला शिक्षा अधिकारी का निर्देश होगा होगा, आगे की कार्रवाई की जायेगी।