@बलरामपुर//कमल साहू।।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14 फरवरी 2022 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर इस आशय का लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की अपनी सहेली के साथ ग्राम कमलापुर निवासी बिकुल लोहार की शादी देखने गई थी जो दिनांक13 फरवरी 2022 को पीड़िता जवाहरनगर घर वापस आकर बताई कि दिनांक 12 फरवरी को रात्रि करीब 11:00 बजे ग्राम कमलापुर निवासी टेडेंग और उसके अन्य तीन दोस्त जिनका नाम पता नहीं जानती है चारों मिलकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर मारपीट किये है तथा कमलापुर निवासी टेडेंग कमलापुर टाँगर डोढ़ा के पास ले जाकर पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया है की रिपोर्ट पर थाना कोरंधा में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक को घटना के संबंध में सूचना देकर महिला संबंधी गंभीर अपराध होने से आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्रातिशीघ्र करने के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित कर पता तलाश किया जा रहा था की मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15 फरवरी 2022 को ग्राम कमलापुर से आरोपी फतेह कुमार उर्फ टेडेंग, पूरन कुमार पिता श्री प्रभु राम, अनुज कुमार पिता कुंदन कुमार एवं संत कुमार बुनकर पिता जगमोहन राम, सभी निवासी कमलापुर पकरी पारा थाना कोरंधा, जिला बलरामपुर रामानुजगंज को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक राजेंद्र नामदेव, आर. बाबूलाल, राधेश्याम अनिरुद्ध, अनूप खलखो, एरिमियस कुजूर अजीत एवं महिला आर पुष्पा देवी का सराहनीय योगदान रहा।